रोहिणी नहीं तप पाएगी, MP में तापमान में 5 डिग्री तक कमी के आसार, भोपाल,ग्वालियर, जबलपुर में आज भी बारिश की संभावना

दक्षिण पश्चिम हवाएं भारत में उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर, अब भी कई जगह बारिश की संभावना

1214

रोहिणी नहीं तप पाएगी, MP में तापमान में 5 डिग्री तक कमी के आसार, भोपाल,ग्वालियर, जबलपुर में आज भी बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में दक्षिण पश्चिम को छोड़कर शेष जगहों में इस सप्ताह तापमान में 5 डिग्री तक कमी आ सकती है। प्रदेश का केवल निमाड़ी हिस्सा 42 डिग्री तक जा पाएगा। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि इलाकों में बारिश की संभावना आज भी रहेगी। इंदौर में भी बादल रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना हल्की हो सकती है। मध्यप्रदेश में सप्ताह के अंत में फिर तेज बारिश की संभावना हो सकती है।

परिवर्तित मौसम के दौर में भारत में दक्षिण पश्चिम दिशा से आ रहे बादल भारत में एक तरफ उत्तर की ओर तो दूसरी तरफ पश्चिम से दक्षिण की ओर मुड़ रहे हैं, उसी लिहाज से बादल इन प्रभावित राज्यों में बारिश कर रहे हैं। इसे देखकर लगता है 80% राज्यों में बारिश के कारण तापमान में बेहद कमी आएगी जिससे रोहिणी तप नहीं पाएगी।

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का हमला इस सप्ताह बना रहेगा 28 मई तक कश्मीर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान में बारिश का दौर कायम रहेगा। अधिकांश जगह आंधी, तूफान, बिजली के साथ बारिश होगी।

भारत में उत्तर पश्चिम से बादलों का रुख मध्य प्रदेश होते हुए तेलंगाना पूर्वी महाराष्ट्र कर्नाटक केरल और तमिलनाडु तक बना हुआ है। इसलिए उक्त राज्यों में भी बारिश की संभावना रहेगी।

भारत के प्रमुख स्थानों का तापमान इस सप्ताह कुछ इस प्रकार से रहेगा:
अधिकतम न्यूनतम
भोपाल 39/36 27 /24
ग्वालियर 44 /38 28/24
इंदौर 39 25
जबलपुर 43/36 28/25
देहली 41/33 30/24
कश्मीर 17 /11 3
हिमाचल 27/17 14/9
तेलंगाना 39 28
कोचीन 32 28
तमिलनाडु 36 29
कोलकाता 36 28