Roof Collapse : चलती क्लास में छत गिरने से एक छात्र घायल

781

Roof Collapse : चलती क्लास में छत गिरने से एक छात्र घायल

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के सरदारपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में आज छत का हिस्सा अचानक गिर पड़ा जिससे एक छात्र घायल हो गया। कक्षा 9वी के छात्र बादल के सिर पर छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। बादल के सिर पर चार टांके आए हैं। उपचार के बाद छात्र को उसके गांव गोंदी खेड़ा छोड़ा गया।

02356

इस स्कूल बिल्डिंग वर्षों पुरानी है और बारिश में यहां की छत से सभी जगह पानी टपकता रहता है । प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद माथुर के अनुसार जिला स्तर पर भी मामले की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल उस कमरे को बंद कर दिया गया है। बिल्डिंग रिपेयरिंग को लेकर जल्द ही कदम उठाया जाएगा।