RoSCTL Committee: केंद्र ने पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई की अध्यक्षता में निर्यात छूट दरों में संशोधन के लिए RoSCTL समिति गठित की

516

RoSCTL Committee: केंद्र ने पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई की अध्यक्षता में निर्यात छूट दरों में संशोधन के लिए RoSCTL समिति गठित की

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने निर्यात छूट दरों में संशोधन के लिए RoSCTL समिति का गठन किया हुआ। इस समिति के अध्यक्ष के रूप में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई (रिटायर्ड IAS:1972: KL) को नियुक्त किया गया है। पूर्व DIPAM सचिव नीरज कुमार गुप्ता (रिटायर्ड IAS:1982: UP) को सदस्य बनाया गया है।

साथ ही YG परांडे (पूर्व सदस्य, CBEC), गौतम रे (पूर्व मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क), और एसआर बरुआ (पूर्व प्रधान मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क और CE) को भी सदस्य बनाया गया है। संयुक्त सचिव (ड्राबैक डिवीजन, CBIC) समिति के सचिव के रूप में कार्य करेंगे।