PM मोदी कल आएंगे भोपाल, कई स्कूलों में छुट्‌टी:रूट डायवर्सन से आने-जाने में परेशानी के मद्देनजर फैसला; प्रबंधन ने पैरेंट्स को भेजे मैसेज

489

PM मोदी कल आएंगे भोपाल, कई स्कूलों में छुट्‌टी:रूट डायवर्सन से आने-जाने में परेशानी के मद्देनजर फैसला; प्रबंधन ने पैरेंट्स को भेजे मैसेज

सोमवार को बदले रहेंगे कई मार्ग। जंबूरी मैदान के आसपास पार्किंग का भी विशेष रहेगा इंतजाम। वर्षा होने की स्थिति में बसों, चार पहिया वाहनों की पार्किंग का भी वैकल्पिक इंतजाम। जंबूरी मैदान में सोमवार 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शामिल होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों का मार्ग एवं पार्किंग एवं आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी।

जंबूरी मैदान कार्यक्रम के लिए मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था

समस्त प्रकार के बस/वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

 

कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले – समस्त प्रकार के बस/ वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले– समस्त बस/ वाहन पटेल नगर चौराहा, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।
नर्मदापुरम रोड की ओर से आने वाले- समस्त बस/ वाहन 11 मील से नर्मदापुरम रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बरखेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बने पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।
 जबलपुर की ओर से आने वाले- समस्त बस/ वाहन 11 मील, खजूरी कलां जोड़ से बायें मुड़कर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।
 इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस/ वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकला, का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।
राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले– समस्त प्रकार के बस/ वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा,
रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस/ वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।
 भोपाल से आने वाले – समस्त प्रकार के बस/ वाहन प्रभात चौराहा, आइटीआइ तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड स्थित पार्किग स्थल में पार्क होंगे।

यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन इस तरह रहेगा

– नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
:- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
:- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
:- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
भारी वाहन डायवर्सन:- भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन का भोपाल की नजदीकी सीमा विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात थाने के फोन नंबर– 0755-2677340, पर सम्पर्क किया जा सकता है