Rs 1.28 Cr cash & Silver Seized from Bus : इंदौर से राजकोट जा रही बस से 1.28 करोड़ नकद और 22 किलो चांदी पकड़ी!

पैसे और चांदी किसकी है पता नहीं, पिटोल नाके पर झाबुआ पुलिस की कार्रवाई!

3070

Rs 1.28 Cr cash & Silver Seized from Bus : इंदौर से राजकोट जा रही बस से 1.28 करोड़ नकद और 22 किलो चांदी पकड़ी!

Indore : शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात इंदौर से राजकोट जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस (एमपी 13 जेडएफ 6432) से 1 करोड़ 28 लाख की नकद और चांदी की 40 सिल्लियां जब्त की गईं। चांदी की सिल्लियों का वजन 22 किलो से ज्यादा बताया जाता है। यह नकदी और चांदी झाबुआ जिले के पिटोल नाके पर जांच के पकड़ी गई। झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी एवं चांदी पकड़े जाने पर जब बस में बैठे यात्रियों और ड्राइवर -कंडक्टर से उसके स्वामित्व के बारे में पूछा गया तो इसका कोई दावेदार सामने नहीं आया। एफएसटी ने यह नकदी और चांदी जब्त करके ट्रेजरी में जमा करवा दी।

IMG 20240407 WA0002

मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा पर पिटोल की एकीकृत जांच पोस्ट पर चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिक्की में रखी हुई जब्त हुई। सभी सामग्री एक बैग में रखी थी। पुलिस ने बस में सवार हर सवारी से पूछा, लेकिन किसी ने भी नहीं बताया कि यह सामग्री किसकी है। वाहन चालक व अन्य स्टाफ ने भी बैग के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया।

पुलिस टीम ने इस बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के सामने बैग में रखे नकदी की गिनती की गई। साथ ही चांदी तोली गई। यह पूरी कार्रवाई करीब तीन घंटे चली।

बस के ड्राइवर योगेश लखन निवासी पीथमपुर ने बताया कि रुपये व चांदी से भरे बैग के बारे में उन्हे कुछ भी पता नहीं है। उनका काम केवल गाड़ी चलाने का है। वहीं जब प्रशासनिक कार्रवाई के बाद जब कोई मालिक सामने नहीं आया तो चांदी व नकदी को जिला ट्रेज़री में सुरक्षा के साथ जमा करवा दिया गया।