

RTO Transfer List : प्रदेश के 9 RTO के तबादले, शर्मा भोपाल, कंग ग्वालियर के प्रभारी आरटीओ बने!
Bhopal : प्रदेश शासन ने शुक्रवार को जिला परिवहन स्तर के 9 अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। जिसमें भोपाल का प्रभारी आरटीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और ग्वालियर का प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को बनाया गया है।
परिवहन अधिकारियों की तबादला सूची
तेहनगुरिया सागर, जया बसावा नर्मदापुरम प्रभारी आरटीओ मनोज कुमार तेहनगुरिया प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंछवाड़ा को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सागर, सुनील कुमार शुक्ला प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सागर को जिला परिवहन अधिकारी पन्ना, विक्रमजीत सिंह कंग प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छतरपुर को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर बनाया गया।
विमलेश कुमार गुप्ता प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी को जिला परिवहन अधिकारी मंडला, मधु सिंह सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, संभागीय उप परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर को प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छतरपुर, स्वाति पाठक जिला परिवहन अधिकारी दतिया केा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, निशा चौहान प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम को जिला परिवहन अधिकरी देवास और जया बसावा जिला परिवहन अधिकारी देवास को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम ट्रांसफर किया गया।