आरटीओ की चालानी कार्रवाई 9 वाहन मालिकों से 1लाख वसूला
_हरदा से अभिषेक दमाड़े की रिपोर्ट_
Harda : नवागत आरटीओ ने जिले की कमान संभालते ही जिले में ओवर लोड अवैध वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 9 वाहन मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
आरटीओ ने बगैर पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक, बीमा,पीयूसी,फिटनेस,बगैर परमिट के संचालित डंपर,यात्री बस,स्कूल बस एवं ऑटो रिक्शा की चेकिंग की गई,चेकिंग के दौरान लगभग 28 वाहनों को चेक किया गया,जिसमे 6 ओवरलोड डंपर वाहन एवं 03 लोडिंग वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाहीं की जिसमे एक लाख राजस्व वसूल किया गया।वाहन चेकिंग के दौरान कॉलेज और स्कूल के छात्र बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाए जाने पर आरटीओ निशा चौहान ने समस्या को दूर करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा कॉलेज एवम स्कूलों के पात्र विद्यार्थियों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की मुहिम छेड़ी जिसके अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज के पात्र विद्यार्थियों के लगभग 120 लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए।
*क्या कहते है अधिकारी*
कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित ओवरलोड और अन्य वाहनों पर कार्यवाहीं की हैं जो सतत जारी रहेगी।
*आरटीओ हरदा*
*निशा चौहान*