Rudeness of civilized people : Lokayukta DSP और रिटायर बैंक अफसर में घूंसेबाजी
Indore : लोकायुक्त के DSP और उनके पड़ौसी रिटायर बैंक अफसर के बीच सड़क पर जमकर घूंसेबाजी हुई। DSP टॉवेल लपेटकर घर से बाहर निकले और पड़ौसी पर टूट पड़े।
दोनों तरफ से मारपीट होने लगी, पर देखने वालों के मुताबिक Lokayukta DSP भारी पड़े। जब पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अफसर भागने लगए तो DSP डंडा लेकर दौड़ पड़े।
ये विवाद DSP की कार पर धूल और घर में कचरा फेंकने को लेकर हुआ। Lokayukta DSP ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
यह मारपीट रविवार को कनाड़िया क्षेत्र की लक्ष्य विहार कॉलोनी में हुई। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया।
पुलिस के मुताबिक उज्जैन में तैनात (Lokayukta DSP) लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा परिवार के साथ इंदौर में रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले संदीप विज के मकान में काम चल रहा है। इस वजह से धूल DSP की कार और घर पर गिर रही थी। विज रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) संदीप विज का कहना है कि मैं अहमदाबाद में रहता हूं।
DSP वेदांत शर्मा को कुछ परेशानी थी, इस कारण वह इंदौर आए थे। यहां आने के बाद वह उनसे माफी मांगने गए थे।
माफी मांगने के दौरान ही Lokayukta DSP वेदांत शर्मा ने मारपीट कर दी और डंडा लेकर मारने दौड़े थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
DSP ने दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा कि 6 महीने से संदीप के घर में रिनोवेशन चल रहा है।
Also Read: Collector Stopped his Own Salary : CM-Helpline में मामले अटके होने पर कलेक्टर ने खुद को दी सजा
उनके यहां से धूल उड़कर बाहर खड़ी कार पर आती है। घर के आंगन में भी कई बार कचरा फेंका जाता है। वे जब संदीप विज को समझाने गए, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने DSP वेदांत शर्मा की शिकायत पर संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।