पशुपतिनाथ में रुद्राभिषेक सम्पन्न

807

पशुपतिनाथ में रुद्राभिषेक सम्पन्न

मंदसौर। अद्वितीय अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में सोमवार को शुक्ल पक्ष में वर्ष के प्रथम सोमप्रदोष पर्व पर विशेष पूजन अर्चना हुई।

WhatsApp Image 2023 04 03 at 2.14.34 PM

रुद्राभिषेक का सस्वर पाठ पंडित कैलाशचंद्र भट्ट, पंडित श्याम पण्ड्या, अभिषेक भट्ट, बटुक पीयूष द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2023 04 03 at 2.14.32 PM

अभिषेक पूजा, पंचामृत अभिषेक, बिल्वपत्र , शमी, इत्र, जलाभिषेक अर्चना भीनमाल के सौरभ गौरीशंकर हटीला, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, वैद्य ललित बटवाल, उदयपुर के समाजसेवी सुशील अग्रवाल, नगर पालिका मंदसौर
सीएमओ सुधीरकुमार सिंह, विवेक बटवाल, ऋषभ बटवाल महेंद्रसिंह भटनागर, रवि अग्रवाल,पंडित राकेश भट्ट, पंडित सुरेंद्र आचार्य, मंदिर प्रबंधन के राहुल रुनवाल एवं भक्त मण्डल ने किया।

WhatsApp Image 2023 04 03 at 2.14.33 PM 1

सामूहिक आरती में सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

देखिये वीडियो-