Rumor of Board Exam Paper Leaked : 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन ही पेपर लीक होने और सामूहिक नकल की चर्चा!

जानिए, कैसा रहा परीक्षा का पहला दिन!

411

Rumor of Board Exam Paper Leaked : 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन ही पेपर लीक होने और सामूहिक नकल की चर्चा!

Indore : आज से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ। इसके साथ ही पेपर लीक होने की खबरें भी जमकर चली। बताया गया कि सोशल मीडिया पर वही पेपर वायरल हुए जो परीक्षा में परीक्षार्थियों को दिए गए। लेकिन, इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई। 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 3868 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में प्रदेश भर के 9.92 लाख परीक्षार्थियों ने आज 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी।

इंदौर जिले में 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए, इनमें 28 संवेदनशील हैं। 49,415 परीक्षार्थियों ने आज परीक्षा दी। नकल रोकने के लिए इस बार एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड लगाए गए, जिसे स्कैन करते ही विद्यार्थी का नाम फोटो माता-पिता का नाम वह पंजीयन नंबर सहित पूरी जानकारी आ जाती है। इस बार इतनी सख्ती बरती जा रही है कि केंद्राध्यक्ष भी मोबाइल फोन नहीं रख पाएंगे। हर केंद्र पर कलेक्टर का प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जबकि पहले 5 सेंटरों पर एक प्रतिनिधि होता था। शहर के सैफी गर्ल्स हासे स्कूल, छत्रीबाग जैसे निजी स्कूलों में सामूहिक नकल करवाने की बात सामने आ रही है। कलेक्टर को भी इस मामले की शिकायत की गई। शहर में करीब 7000 प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुए। इनके लिए 23 परीक्षा केंद्र इंदौर शहर में हैं इन्हीं को संवेदनशील बताया गया है।

WhatsApp Image 2024 02 05 at 1.40.21 PM 1

पेपर लीक होने की अफवाह
परीक्षा के साथ ही सोशल मीडिया पर पेपर शुरु होने की भी चर्चा गर्म है। बताया गया कि पहले ही प्रश्नपत्रों की कई सेट वायरल हो गए। यह भी दावा किया जा रहा कि ये वहीं पेपर हैं, जो आज की परीक्षा में हल करने कि लिए दिया गया। अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई। जिला शिक्षा अधिकारी ने पेपर खत्म होने के बाद मामले को गंभीरता से देखने की बात कही।

परीक्षा में नकल रोकने के इंतजाम
नकल रोकने के लिए भी सख्त इंतजाम किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार सख्ती अपनाते हुए कई नियमों में बदलाव किया है। एमपी बोर्ड की नई गाइडलाइन के मुताबिक, इस बार परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे। बोर्ड परीक्षाएं सायबर सेल की निगरानी में होगी। बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर की गोपनीयता भंग करने पर 10 लाख रुपए तक जुर्माना और 10 सजा का प्रावधान है। नकल रोकने के लिए स्पेशल कमेटी का भी गठन किया गया है।