ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने उप स्वास्थ्य केंद्र और टीन शेड का किया शिलान्यास

_भूमिपूजन के अवसर पर मकवाना ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की घोषणा भी की_

380

*ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने उप स्वास्थ्य केंद्र और टीन शेड का किया शिलान्यास*

*रतलाम*

ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने ग्राम सुराणा में 49 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम नगरा 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले टीन शेड का शिलान्यास किया।साथ ही उन्होंने भूमि पूजन के अवसर पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

IMG 20221126 WA0040

*यह गणमान्य जन थे उपस्थित*
इस अवसर पर ग्राम नगर सरपंच यशोदा रामलाल वाघेला,ग्राम सुराणा सरपंच मानसिंह बडोदिया,उप सरपंच दशरथ जाट,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार,नगरा सोसाइटी अध्यक्ष कैलाश पाटीदार,जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जाट,मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,जनपद पंचायत सदस्य सुरेश पाटीदार,विशाल जयसवाल,सांसद प्रतिनिधि श्रीमती भारती पाटीदार,वरिष्ठ ओम पटेल,गणेश शर्मा,श्याम सुंदर,सुरेश पांचाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष धाकड़,पूर्व सरपंच फूल सिंह,पूर्व जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह,विक्रम सिंह डोडियार,स्वास्थ्य विभाग से BMO राजेश मंडलोई,BEE इशरत सय्यद,मेडिकल ऑफिसर सत्येंद्र राजावत,इंजीनियर कामिनी मालवी,DEO शाहरुख अली एवं नगरा व सुराणा से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।