ग्रामीण विधायक मकवाना ने सातरुंडा में हुए हादसे को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
सातरुंडा चौराहे पर हुए हादसे के मामले में विधायक दिलीप मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री से हुई चर्चा के बाद आधी रात को मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव रतलाम जिला अस्पताल पहुंचे थे।और उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम जानी थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों को दो दो लाख और घायलों को पचास पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।ग्रामीण विधायक मकवाना से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
एमपीआरडीसी द्वारा दुर्घटना स्थल पर गति अवरोधक का निर्माण किया
सातरूंडा चौराहे पर हुए हादसे के बाद यहां एक और पिकअप वाहन के हादसे की सूचना विधायक मकवाना को मिली। जिसके बाद विधायक मकवाना द्वारा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की गई।और चौराहे पर गति अवरोधक का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराए जाने की बात कही,जिसके बाद एमपीआरडीसी के द्वारा यहां पर गति अवरोधक का निर्माण किया गया।बता दें कि कल शाम को सातरुंडा में हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना इंदौर से निकल रतलाम के सातरुंडा पहुंचे थे। जहां घटनास्थल का मुआयना करने के बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे थे और घायलों की कुशलक्षेम जानी थी।
साथ ही उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा कर घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की बात कहीं थी। विधायक मकवाना द्वारा हादसे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अस्पताल पहुंचने के दौरान जब यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी नजर आई तो उनके द्वारा नाराजगी जताई गई थी।अस्पताल में घायलों के एक्सरे के लिए मशीन खराब होने से बाहर भेजने की बात का पता चलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उपस्थित चिकित्सकों को व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए थे।दरअसल विधायक मकवाना इंदौर एक कार्यक्रम में गए हुए थे। विधानसभा क्षेत्र के सातरुंडा में हुई घटना की जानकारी मिलते ही वह तत्काल रतलाम के लिए निकल गए।उन्होने इंदौर से निकलने के पूर्व कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से घटना की जानकारी भी ली।
विधायक मकवाना ने हादसे में दिवगंत हुए लोगों के साथ घायलों को उचित मुआवजा मिले इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने की बात कहीं थी।