जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए बोरी बंधान किया

_खेतों में सिंचाई के लिए पानी, पशु-पक्षियों को पीने का पानी, जलस्तर में बढ़ावा,खेतों में नमी व गर्मी के दौरान जल संकट की समस्या दूर होगी,मिट्टी का कटाव रुकेगा।_

610

जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए बोरी बंधान किया

*रतलाम*: जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में ब्लाक सैलाना ग्राम छामहूडा में बोरी बंधान किया गया।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में ग्राम छामहूडा में यह बोरी बंधान मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नवांकुर एकलव्य युवा जन उत्थान समिति व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति छामहूडा के सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से बनाया गया।

IMG 20230106 WA0049

इस पहल से बोरी बंधान से होने वाले फायदे बताए गए,खेतों में सिचाई के लिए पानी मिलने के साथ पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी मिलने,जलस्तर बढ़ने के साथ खेतों में नमी बने रहने में मददगार होगा व गर्मी के दौरान जल संकट की समस्या दूर होगी, मिट्टी का कटाव रुकेगा , जगह-जगह जल भंडारण होने से भूगर्भीय जलस्तर भी बढ़ रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक रतन लाल जी चरपोटा,नवांकुर संस्था प्रमुख सचिन कहार,प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष रमेश,सचिव नागेश्वर व ग्राम वासी,परामर्शदाता अभिषेक चौरसिया,चरण सिंह,कलावती डोडिया व कार्यक्रम समन्वयक मुनिराम चारेल उपस्थित रहें। आगे भी सैलाना में 98 अन्य समितियों के माध्यम से स्थानों का चयन कर बोरी बंधान बनाए जायेंगे,इससे जल संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा।