

Sad at Not Being Made Minister : कंगना ने कहा ‘मुझे मंत्री बनने की उम्मीद थी, सांसद बनकर मुझे मजा नहीं आ रहा!’
‘राजनीति में बने रहना महंगा शौक, जनता के बीच जाने में पूरी सैलरी खर्च हो जाती!’
New Delhi : हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने एक इंटरव्यू को लेकर फिर चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति में अपनी भूमिका, मंत्री पद की अपेक्षा और सांसद के तौर पर आ रही चुनौतियों पर खुलकर बात की।
हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जैसा मेरा प्रोफाइल है और जिस पेशे से मैं आती हूं, मैं एक फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखिका हूं। मेरे पास देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री है। मैंने एक बहुत ही मुश्किल सीट जीती। मेरे योगदान को देखते हुए मुझे लग रहा था कि मैं मंत्री बनूंगी और कोई विभाग मिलेगा। क्योंकि, कैबिनेट में कई मंत्री फर्स्ट टाइमर हैं।
कंगना ने कहा कि उन्हें बतौर सांसद काम करने में मजा नहीं आ रहा। भाजपा ने टिकट देते कहा था कि 60 से 70 दिन काम करना है। इसके बाद अपना काम करती रहना। कंगना ने ईमानदार रहते हुए राजनीति में बने रहने को महंगा शौक बताया और कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने में उनकी पूरी सैलरी खर्च हो जाती है।
कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें आशा थी कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा, क्योंकि उनका योगदान काफी ज्यादा था। सांसद के तौर पर मेरा एक साल शानदार रहा है। मैं मंडी के अब तक के सभी पूर्व सांसद को चैलेंज करती हूं। मेरी अटेंडेंस और लोकसभा में पूछे गए प्रश्न सभी से ज्यादा हैं। मैंने सदन में बिजली, डिजास्टर (मौसम से तबाही) जैसे मसले उठाए हैं।