रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की दमदार जीत

इंग्लैंड लीजेंड्स को आठ विकेट से पराजित किया वेस्ट इंडीज लगातार दूसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में शीर्ष पर आई

401

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की दमदार जीत

इंदौर, 17 सितंबर, 2022। वेस्ट इंडीज लीजेंड्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के नौवें मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स को आठ विकेट से हरा दिया। शनिवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में ड्वेन स्मिथ (73) और विलियम पर्किंस (57 रन रिटायर्ड हर्ट) के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से वेस्ट इंडीज लीजेंड्स ने 17.2 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। वेस्ट इंडीज की यह लगातार दूसरी जीत है और वह दो मैचों से छह अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है। वहीं इंग्लैंड की यह दो मैचों में दूसरी हार है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।

 

157 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के दोनों ओपनरों ड्वेन स्मिथ और विलियम पर्किंस ने चार ओवरों में 56 रन जोड़कर अपनी टीम को तेज शुरुआत दी। वेस्ट इंडीज के छह ओवर के पहले पावरप्ले में बिना विकेट खोए 72 और 10 ओवरों में 103 रन बन चुके थे।

 

वेस्ट इंडीज का पहला विकेट 120 रन के स्कोर पर 12वें ओवर में गिरा, जब स्मिथ को मीडियम पेसर रिकी क्लार्क ने एलबीडब्लू आउट किया। स्मिथ ने अपनी 73 रनों की तोबड़तोड़ पारी में 42 गेंदें खेलते हुए नौ चौके लगाए और तीन छक्के उड़ाए। वहीं, विलियम 35 गेंदों में 10 चौके लगाकर 57 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। ब्रायन लारा ने छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। वह 20 गेंदों में दो चौके व एक छक्का लगाकर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रिकी क्लार्क दो विकेट के साथ एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

 

इससे पहले वेस्ट इंडीज के कप्तान किर्क एडवर्ड्स ने टॉस जीता और इंग्लैंड लीजेंड्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया। उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर सुलेमान बेन ने अपने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। बाएं हत्था मीडियम पेसर क्रिश्मार सैंटोकी ने 38 रन पर दो विकेट लिए।

 

इंग्लैंड को डेढ़ सौ पार करने में कप्तान इयान बेल और टॉप स्कोरर रिकी क्लार्क की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बेल और क्लार्क ने चौथे विकेट के लिए 49 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। बेन का शिकार बने बेल ने डेरेन मैडी (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। क्लार्क 25 गेंदों में दो चौके व पांच छक्के उड़ाकर 50 रनों पर नाबाद रहे जबकि बेल ने 43 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए 46 रनों की पारी खेली।

 

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक परिवर्तन लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के नजरिये को बदलना है।

 

सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स18 खेल पर शाम 7:30 से बजे से हो रहा है जबकि इन मुकाबलों की डिजिटल स्ट्रीमिंग वूट और जियो पर की जा रही है।