Sahara India Director Arrested : आखिर सहारा के डायरेक्टर को दिल्ली में पकड़ ही लिया!

लखनऊ एयरपोर्ट पर मुरैना पुलिस पहुंची तो फ्लाइट रवाना हो गई! 

1220

New Delhi : पुलिस की स्पेशल टीम ने सहारा इंडिया के डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुरैना, जौरा, अंबाह, सबलगढ़, कैलारस में धोखाधड़ी के 8 अपराध पंजीबद्ध हैं। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी अवस्थी को न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस को 15 जनवरी तक रिमांड पर दे दिया है। सहारा इंडिया के डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को पकड़ने के लिए मुरैना से सब इंसपेक्टर पवन भदौरिया को टीम लीडर बनाकर लखनऊ भेजा गया था।

उनके साथ कोतवाली, जौरा, अंबाह, सबलगढ़ पुलिस के विवेचक भी थे। पुलिस की स्पेशल टीम ने लखनऊ में तीन दिन तक आरोपी डायरेक्टर करुणेश अवस्थी की लोकेशन ट्रेस की। मंगलवार की शाम 4 बजे एसआई पवन भदौरिया को पता चला कि आरोपी करुणेश अवस्थी लखनऊ से भागकर नई दिल्ली जा रहा है तो पुलिस टीम उसका पीछा करते हुए लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंची। पुलिस पार्टी ने जब तक एयरपोर्ट में प्रवेश किया तब तक फ्लाइट टेकऑफ कर चुकी थी।

इसके बाद टीम लीडर ने एसपी आशुतोष बागरी की मदद से आरोपी करुणेश अवस्थी को नई दिल्ली में क्राइम ब्रांच की मदद लेकर एयरपोर्ट पर कस्टडी में कराया। इसके लिए सीआईएसएफ की मदद भी ली गई। चूंकि उस समय अंबाह थाने के एसआई विवेक तोमर किसी विवेचना के सिलसिले में नई दिल्ली में ही थे, ऐसे में एसपी के निर्देश पर वे तत्काल एयरपोर्ट पहुंचे और शाम 7.30 बजे सहारा इंडिया के डायरेक्टर अवस्थी को अपने कब्जे में ले लिया और गिरफ्तार कर पुलिस मुरैना ले आई।

80 करोड़ का भुगतान बाकी

सहारा इंडिया के खिलाफ मुरैना जिले के पांच थानों में 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सहारा अथॉरिटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हैं। पूंजी निवेशक आठ महीने से भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सहारा प्रबंधकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे क्याेंकि लोगों का 80 करोड़ रुपए सहारा के खातों में जमा हैं, जिसका भुगतान होना शेष है।

गिरफ्तारी से बचने की-पैड वाला फोन

सहारा इंडिया के डायरेक्टर करुणेश अवस्थी गिरफ्तारी से बचने के लिए स्मार्ट फोन की जगह की-पैड मोबाइल फोन का उपयोग करता था। इसलिए स्पेशल टीम लखनऊ सिटी में उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी। इस हाल में स्पेशल टीम ने सहारा की हाई सिक्योरिटी रेजीडेंशियल बिल्डिंग का पता लगाकर आरोपी डायरेक्टर करुणेश के आने-जाने पर 3 दिन तक नजर रखी।

पुलिस पर रौब ज़माने की कोशिश की

नई दिल्ली एयरपोर्ट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जब सहारा डायरेक्टर करुणेश अवस्थी को सीआईएसएफ से अपनी कस्टडी में लिया तो आरोपी करुणेश ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कहा कि उसको अवैध निरोध में कैसे रखा जा सकता है। उसकी बात गृहमंत्री से कराई जाए, उसकी बात डीजीपी से कराई जाए। हालांकि इसका क्राइम ब्रांच टीम पर कोई असर नहीं हुआ।