संत श्री उत्तम स्वामी व प्रभारी मंत्री डंग ने राजघाट में की मां नर्मदा आरती नर्मदा पद परिक्रमा

1431

*बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट*

बड़वानी- संत श्री उत्तम स्वामी जी व प्रभारी मंत्री ने राजघाट में की मां नर्मदा आरती नर्मदा पद परिक्रमा,  संत श्री उत्तम स्वामी जी की यात्रा में ग्राम बगुद से सहगामी बने प्रभारी मंत्री डंग

बड़वानी -जब किसी नगर में संत का आगमन होता है तो वहां की हवाओं में आध्यात्म की सुगंध प्रवाहित होना स्वाभाविक है । यही अनुभूति  रोहिणी तीर्थ राजघाट पर संतश्री के सानिध्य के साथ मां रेवा का आशीर्वाद व नगर वासियों की उपस्थिति में महसूस हुई

हरदीपसिंह डंग (प्रभारी मंत्री)

बड़वानी सनातन परंपरा में तीर्थ यात्रा एवं मां नर्मदा की परिक्रमा पर जाने वाले अनुयायियों के दर्शन लाभ लेना एवं उनके चरण पखारना साक्षात प्रभु दर्शन एवं तीर्थ यात्रा पर जाने के समान होता है उक्त बातें जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मां नर्मदा की पद परिक्रमा पर निकले राष्ट्रसंत श्री उत्तम स्वामी जी के दर्शन लाभ लेते हुए कहीं

उक्त बातें प्रभारी मंत्री  हरदीप सिंह डंग ने रोहिणी तीर्थ राजघाट में मां नर्मदा महाआरती  के दौरान कहीं  प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग वरिष्ठ भाजपा नेता  तपन भौमिक भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी के द्वारा श्री श्री 1008 संत श्री उत्तम स्वामी जी के साथ ग्राम बगुद से नर्मदा जी की पद परिक्रमा में पदयात्रा कर राजघाट पहुंचे जहां संत श्री उत्तम स्वामी जी के सानिध्य में  सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में प्रभारी मंत्री डंग वरिष्ठ नेता भौमिक जिला अध्यक्ष सोनी ने मां नर्मदा की आरती कर सभी के मंगल की प्रार्थना की इस विहंगम एवं अध्यात्म दर्शन के साक्षी बने विशाल धर्म प्रेमी जनता ने भी दर्शन लाभ प्राप्त किया