सेल्स मैनेजर के साथ दिनदहाड़े 2 लाख रुपए की लूट

826
लूट

सेल्स मैनेजर के साथ दिनदहाड़े 2 लाख रुपए की लूट

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के गोगांवा थाने के खंडवा बडौदा मार्ग पर ल़लनी टेमरनी गांव के पास एक ट्रेक्टर कंपनी के सेल्स मैनेजर के साथ दिनदहाड़े दो लाख रुपए की लूट का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो बाईक पर मास्क पहने चार बाईक सवारो ने लूट की घटना अंजाम के दौरान सेल्समैन नितिन वर्मा के साथ मारपीट भी की। वारदात में घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि नितिन वर्मा मोरवा गांव से पेमेंट लेकर बाइक से मेकेनिक के साथ वापस खरगोन लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात बाईक सवार मूंह पर मास्क पहने सेल्स मैनेजर नितिन वर्मा को रोका और फिर मारपीट कर बैग लेकर भाग गये। घायल सेल्स मैनेजर का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की सेल्समैन की शिकायत पर गोगांवा थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मौके पर थाना प्रभारी और एसडीओपी मौजूद है। नाकाबंदी कर पुलिस आरोपीयो की तलाश कर रही है।

फरियादी नितिन वर्मा ने बताया की दो लाख रूपये लेकर आ रहे थे। इस दौरान दो बाईक पर सवार अज्ञात आरोपीयो ने मारपीट की और दो लाख रुपए की लूट कर ले गये। पुलिस अब शिकायत के आधार पर विवेचना कर रही है।