Shirdi Travel by Plane : विमान से शिरडी तीर्थ यात्रा करके लौटे बुजुर्ग अभिभूत!

अपनी पहली हवाई यात्रा के सुखद अनुभव साझा किए!

348

Shirdi Travel by Plane : विमान से शिरडी तीर्थ यात्रा करके लौटे बुजुर्ग अभिभूत!

Indore : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगर मालवा जिले के 32 तीर्थ यात्रा विमान से शिरडी यात्रा कर वापस अपने घर पहुंच गए हैं। तीर्थयात्रियों ने आगर पहुंचने पर अपने अनुभव साझा कर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कभी हवाई जहाज में बैठने का सोचा नहीं था।

सोचा नहीं था कि हम जीवन में हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे, किंतु मुख्यमंत्री ने विमान से तीर्थ यात्रा करवाकर, यह संभव कर दिखाया। बुजुर्ग लीलाबाई यात्रा से आह्लादित हैं। विमान से कम समय और बिना किसी परेशानी के शिरडी की यात्रा कर लौटे बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और आत्मिक संतोष दिख रहा था। बुजुर्गों ने कहा कि यात्रा सभी के लिए अद्वितीय एवं अविस्मरणीय रही। तीर्थ यात्रा कर लौटी आगर निवासी गंगाबाई ने कहा कि विमान से तीर्थ यात्रा बहुत आनंदमयी रही। हम सभी को बेहद ही आनंद आया। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से ही हमें विमान से तीर्थ यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गंगाबाई ने अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि यात्रा में उन्हें सारी सुविधाएं दी गई। उनके लिए स्वादिष्ट भोजन व ठहरने के लिए सुविधा पूर्ण कमरों की व्यवस्था की गई। यात्रा में जगह-जगह हुए स्वागत से हम अभिभूत हैं। इंदौर में उनका बड़े ही आत्मीय स्वागत किया गया। यहां के कलेक्टर ने उनका खूब ध्यान रखा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में मंगलवार को इंदौर एयरपोर्ट से आगर-मालवा जिले के 32 तीर्थ यात्रा रवाना हुए थे। इंदौर से शिरडी हवाई जहाज द्वारा जाने वाले यात्रियों को मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस से संबोधित कर शुभकामनाएँ दी थीं। हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 76 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल थे।

शिरडी जाने वाले यात्री
आगर के किशनलाल, शंकरलाल, रामप्रसाद, संतोष पटेल, जगदीश प्रसाद, लीलाबाई सागर, राधेश्याम चौहान, किशनलाल गवली, पारसचंद, नानूराम रैकवार, मोहनलाल, नेमीचंद जैन, बड़ौद के कैलाशचंद्र राठौर, जगदीश शर्मा, हीरालाल लोवंशी, सुसनेर के राधेश्याम, रामचन्द्र गुर्जर, शांतीबाई कुशवाह, मोहनलाल राठौर, कैलाश राठौर, रोड़मल शर्मा, नारायण मालवीय, मोहनलाल पाटीदार, बालचन्द्र ढोली तथा नलखेड़ा के घनश्याम जादव, रामचन्द्र गवली, गंगाबाई सेन, नारायणी शर्मा, हरिनारायण पाटीदार, रोड़मल पाटीदार, सीताराम पाटीदार तथा रामचन्द्र पाटीदार शामिल हुए।
इंदौर एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा से शिरडी की यात्रा पर गए जिले के 32 तीर्थयात्रियों का अधिकारियों ने पुष्प-माला पहनाकर सम्मान किया तथा शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस यात्रा में यात्रियों के शिरडी में भ्रमण, रहने, खाने आदि की व्यवस्था भी पूरी तरह निःशुल्क की गई।