Samadhan Online: कई लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर गिरी गाज

CM शिवराज ने कई को सस्पेंड और कई के वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश

3970
Samadhan Online

Samadhan Online

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समाधान ऑनलाइन के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में कई अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

समाधान ऑनलाइन में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा के सब इंजीनियर ज्योति महोबिया, कार्यपालन यंत्री एस के पवार को निलंबित किया।

इन दोनों अधिकारियों पर हरदा की नल जल योजना के काम में देरी और लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल ऑन द स्पॉट सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग जिला शिवपुरी के जनपद के शाखा प्रभारी हरीबाबू श्रीवास्तव को संबल योजना में लापरवाही करने के आराेप में निलंबित किया गया।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला उज्जैन में प्रसूति सहायता में लापरवाही करने पर विकासखंड अधिकारी खाचरोद और जावरा के दीपक पलाडिया और डॉक्टर कमल सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

विकासखंड लेखा प्रबंधक खाचरोद दिलीप दाधीच, भावना त्रिवेदी, प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जावरा श्री बसंतीलाल मैईदा, प्रभारी लेखा प्रबंधक जावरा श्री गोपाल सिंह राठौर की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला रीवा के अंतर्गत शिकायत के निराकरण की लापरवाही मामले में के के सोनगरिया प्रमुख अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

तकनीकी शिक्षा , कौशल विभाग खरगोन अंतर्गत विक्रमादित्य योजना में छात्रवृत्ति की राशि में भुगतान में लापरवाही होने पर प्रभारी छात्रवृत्ति पंकज गुप्ता को निलंबित किया गया ।

मुख्यमंत्री चौहान ने समाधान ऑनलाइन में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों में लंबित प्रकरणों के लिए भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक को शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया।