Sameer Wankhede की मुसीबत जारी, नवाब मालिक का एक और तीखा सवाल
आर्यन खान को बेल दे दी गई है. कई दिनों बाद उनकी जेल से भी रिहाई हो गई है और अब वे अपने परिवार संग समय व्यतीत कर रहे हैं. लेकिन एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुसीबत अभी भी जारी है.
उनके खिलाफ लगातार कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक सोशल मीडिया के जरिए हर दिन वानखेड़े से तीखे सवाल पूछ रहे हैं. कभी उनकी शादी को लेकर बवाल है तो कभी उनके धर्म पर भी सवाल उठ रहे हैं.
नवाब मलिक काSameer Wankhede पर अगला आरोप
अब नवाब मलिक ने सोशल मीडिया पर यास्मीन वानखेड़े के पति की एक फोटो शेयर कर दी है. उस फोटो को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने सवाल पूछा है कि फोटो में दिख रहा ये शख्स कौन है? इसका Sameer Wankhede और दाऊद वानखेड़े से क्या रिश्ता है? अगर पता चले तो हमें भी बता दिया जाए. इससे पहले भी नवाब मलिक ने कई ऐसी ही तस्वीरें और कुछ दस्तावेज सोशल मीडिया पर साझा किए हैं.
इन्हीं तस्वीरों और दस्तावेजों के दम पर वे समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वानखेड़े पर कभी अपना असल धर्म छिपाने का आरोप लगाया जा रहा है तो कभी उनकी कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में नवाब मलिक ने ट्विटर पर एक दाढ़ी वाले शख्स की फोटो शेयर की थी. उन्होंने उसका नाम काशिफ खान बताया था जो पूरे देश में फैशन शोज करवाता है. मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े के इस शख्स से अच्छे संबंध हैं और क्रूज पार्टी में ये भी शामिल हुआ था.
किस्सा-ए-IRS : Sameer Wankhede :सख्त मिजाज अफसर, पर विवादों के शिखर पर
कई ट्वीट कर उठा दिए सवाल
मलिक ने यहां तक कह दिया कि काशिफ खान फैशन शो के नाम पर सैक्स रैकेट चलाता है, उसकी पार्टियों में धड़ल्ले से ड्रग्स का इस्तेमाल होता है. नवाब मलिक ने सवाल उठाया कि जब क्रूज से कई लोगों को हिरासत में लिया गया, तब इस दाढ़ी वाले शख्स की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. इस सब के अलावा नवाब मलिक नेSameer Wankhede की शादी को लेकर भी कई तरह के दावे कर रखे हैं.
विवाद तो इस बात पर भी खड़ा कर दिया गया है कि Sameer Wankhede अनुसूचित जाति से नहीं आते हैं. मलिक की माने तो नौकरी पाने के लिए समीर वानखेड़े ने आरक्षण का गलत इस्तेमाल किया. इन आरोपों के बीच शनिवार को वानखेड़े ने अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा खटखटाया. वहां उन्होंने अपनी जाति के सबूत भी पेश किए.
पत्रकार डॉ राकेश पाठक को अवैध हिरासत में रखने पर NHRC का गुजरात पुलिस को नोटिस