

सनातन सोशल ग्रुप ने सर्दी से बचाव के लिए जेल में बंदियों को वितरित किए गर्म टोपे!
Ratlam : शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्था सनातन सोशल ग्रुप के सदस्यों ने शुक्रवार को शहर स्थित सर्किल जेल में तीव्र शीतलहर को देखते हुए बंदीयों को गर्म ऊनी टोपे का वितरण किया। इस अवसर पर सर्किल जेल सुपरीटेंडेंट भदोरिया, जेलर बृजेश मकवाना, समाजसेवी सलीम आरिफ, जेल स्टाफ एवं सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, राजेश माहेश्वरी, निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, योगेश सोनी सहित बड़ी संख्या में जेल बंदी मौजूद रहें!