‘Sanchi’ Will be Made a Brand : ‘सांची’ को ‘अमूल’ जैसा ब्रांड बनाया जाएगा!  

उज्जैन में होने जा रही इन्वेस्टर्स समिट में इस संबंध में एमओयू साइन होगा।

449

‘Sanchi’ Will be Made a Brand : ‘सांची’ को ‘अमूल’ जैसा ब्रांड बनाया जाएगा!

 

Bhopal : गुजरात के अमूल की तर्ज पर मध्यप्रदेश के सांची का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए सांची डेयरी प्लांटों को भी अपग्रेड किया जाएगा प्रदेश में होने वाले दुग्ध उत्पादन और दूध से तैयार होने वाले उत्पादों का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में मप्र स्टेट डेयरी को ऑपरेटिव फेडरेशन, गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच उज्जैन में होने जा रही इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन होगा।

इस साल जनवरी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अहमदाबाद में मध्य प्रदेश के दूध उत्पादकों से दूध की खरीद सुनिश्चित करने एवं डेयरी किसानों को दूध की सही कीमत दिलाने में मदद करने के लिए, सांची एवं अमूल की संयुक्त सहभागिता की सम्भावनाओं पर विचार करने के लिए विस्तृत बैठक में भाग लिया था। बैठक में मुख्यमंत्री ने दूध उत्पादकों के हित में एवं सहकारिता प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु संकलन, गुणवत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण, विपणन आदि के सम्बंध में मध्य प्रदेश एवं गुजरात के सहकारी दुग्ध महासंघों एवं दुग्ध संघों की संयुक्त सहभागिता का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए थे।

दुग्ध उत्पादकों के हित में गुजरात और मध्य प्रदेश करेंगे संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश के दूध उत्पादकों से दूध की खरीद सुनिश्चित करने एवं डेयरी किसानों दूध की सही कीमत दिलाने में मदद करने के लिए सांची और अमूल की संयुक्त सहभागिता की सम्भावनाओं पर विचार करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। अब डॉ. मोहन यादव सरकार ने सांची का बड़े स्तर पर प्रदेश में विस्तार करने की तैयारी शुरू कर दी है।