Khivni Sanctuary: दोषी अधिकारियों- कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही, CM डॉ यादव से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावितों के साथ की भेंट

385

Khivni Sanctuary : दोषी अधिकारियों- कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही, CM डॉ यादव से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावितों के साथ की भेंट

भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खिवनी अभ्यारण के लिए वन विभाग द्वारा खातेगांव इछावर क्षेत्र मे की गई कार्यवाही से प्रभावित क्षेत्र के जनजातिय समुदाय के लोगों के साथ समत्व भवन में भेंट की ।

IMG 20250629 WA0048 scaled

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संवेदनशीलता से शिकायतों और पीड़ा को सुना । मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कार्रवाई पर खेद व्यक्त करते हुए, स्थिति का उचित समाधान निकालने, शिकायतों की जांच करवाने ,दोषी अधिकारियों- कर्मचारियों पर कार्यवाही करने और क्षेत्र के लोगों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया ।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है ।यह सुनिश्चित किया जाएगा की बरसात में किसी को कोई तकलीफ ना हो। राहत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जांएगी।