
संजयनगर टोल प्लाजा डूबा, उर्मिल नदी उफान पर
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: समूचे क्षेत्र में बीते 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के बाद उर्मिल नदी उफान पर है।।उर्मिल डैम व सिंहपुर डैम के गेट खुलने के बाद लवकुशनगर अनुविभाग के संजयनगर में बने एम.पी.आर.डी.सी. के टोल प्लाजा में पानी घुस गया है। वहीं नदी में लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं बाढ़ देखने भारी संख्या में लोग पहुच रहे है पुलिस द्वारा पानी से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी अजय अम्बे सहित पुलिस मौके पर मुस्तैद हैं।





