Sara Ali Khan: खजराना गणेश मंदिर पहुंची सारा अली खान, दर्शन के बाद खड़ा हुआ नया विवाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सभी भगवान में काफी आस्था रखती हैं.वह हमेशा मंदिर जाने के कारण सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच आज सारा अली खान इंदौर पहुंची और सीधे अपनी टीम के साथ इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने भगवान खजराना गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान खजराना गणेश के पंडित विनय भट्ट ने विशेष पूजा सारा अली खान से करवाई.
दरअसल सारा अली खान के आने की सूचना खजराना गणेश मंदिर में मौजूद पुजारियों को भी प्रशासन ने थोड़ी देर पहले ही दी थी. बताया जा रहा है कि खजराना गणेश के दर्शन करने के लिए सारा अली खान अचानक इंदौर पहुंची और सीधे इंदौर के खजराना गणेश मंदिर आ गईं और भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. सारा अली खान ने यहां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके की सफलता को लेकर प्रार्थना की
सारा अली खान के साथ प्रोजेक्ट से जुड़े हुए कई और लोग भी मौजूद थे. जिन्होंने भगवान खजराना गणेश के दर्शन किए . वही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली है. संभवत उसी फिल्म की सफलता के लिए सारा अली खान भगवान खजराना गणेश के मंदिर पहुंची. वही सारा अली खान ने जब इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया तो उसको लेकर कांग्रेस ने सारा अली खान पर जमकर आरोप लगाते हुए भाजपा की सरकार को घेरने का प्रयास किया.
कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि खजराना गणेश मंदिर के गर्भ ग्रह में जाने पर प्रतिबंध है. लेकिन फिल्मी कलाकार व विशेष वीआईपी लोगों को गर्भ ग्रह में दर्शन करने का लाभ दिया जाता है. उनका कहना है कि आम जनता के लिए गर्भ ग्रह के दर्शन पर मनाही है और किसी सितारे या बड़े आदमी के लिए ये गर्भ ग्रह के दरवाजे क्यों खोल दिए जाते हैं.