सारा अली खान ने बिकीनी लुक में शेयर की ऐसी तस्वीर

जितनी बिकीनी उतनी ट्रोल

621

सारा अली खान ने बिकीनी लुक में शेयर की ऐसी तस्वीर

सारा अली खान का इंस्टाग्राम उनके फैन्स के लिए सौगात है क्योंकि सारा अपनी तस्वीरें शेयर करने में ज़रा भी नहीं हिचकिचातीं और फैन्स को अपडेट करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम से तीन चीज़ें साफ पता चलती हैं – पहली ये कि सारा अली खान को छुट्टियां बहुत पसंद हैं। दूसरी ये कि इन छुट्टियों में सारा को समुंदर का किनारा बहुत पसंद है और तीसरी ये कि समुंदर के किनारे सारा को रंग बिरंगी बिकीनी पहनना काफी पसंद है।

images 3 3

इस बार सारा ने बिकनी पहन कर साइकल चलाते हुए फोटो शेयर की है ,जिसकी आलोचना हो रही है .बिकीनी के साथ सारा ने साथ में एक Robe भी पहना हुआ है जिसके बाद फैन्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सारा की तस्वीर पर फैन्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि साईकिल की चेन में ये कपड़ा फंस जाएगा, संभल कर चलाएं। वहीं कुछ फैन्स एक बार फिर से उन्हें याद दिला रहे हैं कि कैसे वो मुस्लिम होने के नाम पर कलंक हैं और उन्हें अपने धर्म का कोई लिहाज़ नहीं है।edb1bc60ddd0ae29d423d2b322daf7e37d9d4f786a396a3abb5ee37a6c15e346

जितनी बिकीनी उतनी ट्रोल

सारा अली खान जितनी बार बिकीनी में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं उतनी बार उन्हें ट्रोल भी होना ही पड़ता है। हालांकि, सारा अली खान इन ट्रोल्स पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती हैं। वहीं फैन्स इन बिकीनी तस्वीरों में सारा अली खान की फिटनेस के भी दिवाने हो जाते हैं। खासतौर से इसलिए कि सारा अली खान ने इतनी फिट बॉडी खुद पर काफी ज़्यादा मेहनत करने के बाद पाई है।

images 11

ये थी सारा अली खान की पहली वायरल Bikini Pic. इस तस्वीर में सारा अली खान के साथ दिखाई दे रहे हैं टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से मशहूर हुए टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता।

 

sara ali khan sixteen nine

ये तस्वीर, सारा के इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले ही वायरल हुई थी। विकास गुप्ता के साथ उनकी ये तस्वीर तब वायरल हुई थी जब उनका नाम आयुष शर्मा, करण देओल और टाईगर श्रॉफ के अपोज़िट डेब्यू के लिए चर्चा में था