सराफा एसोशिएशन द्वारा विशाल वाहन रैली, महाआरती, महाप्रसादी का आयोजन!
Ratlam : 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों पर नई इबारत लिखेगा, अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को देशभर में बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा हैं रतलाम में भी इस दिन को लेकर सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में अच्छा खासा उत्साह हैं।
इसी कड़ी में सराफा एसोसिएशन धार्मिक अवसर को ऐतिहासिक रूप से मनाते हुए 22 जनवरी की सुबह भव्य वाहन रैली, डीजे की मधुर धुन, भगवा ध्वज के साथ सुबह 10 बजे चांदनीचौक से निकाली जाएगी, रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए वापस चांदनीचौक पंहुचेगी एवं सर्राफा एसोसिएशन भवन के बाहर भगवान श्रीराम की महाआरती की जाएगी और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सराफा व्यापारियों, दलाल बंधु तथा स्वर्णकार बंधुओ सहित सराफा एसोसिएशन कार्यकारिणी ने निवेदन किया है कि अपने स्टाफ सहित इस धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करें एवं अपने व्यापारिक संस्थानों को महाआरती एवं महाप्रसादी के बाद ही खोलें।
*इन्होंने की अपील*
झमक भरगट, विशाल डांगी, रामबाबू शर्मा, संजय छाजेड़, शरद पावेचा, सुरेंद्र भरगट, विनोद मूणत, कीर्ति बड़जात्या, रवि मोठीया, ज्ञानचंद सराफ ने इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की।शुभ दिन को ऐतिहासिक मनाते हुए अपनी-अपनी दुकान एवं घरों पर भी दीप पर्व जैसी रोशनी करें एवं दीपोत्सव भी मनाए व आरती के पश्चात आतिशबाजी का कार्यक्रम भी सर्राफा कमेटी द्वारा रखा गया हैं।
*इन मार्गों से निकलेगी प्रभातफेरी*
यह विशाल प्रभात फेरी
श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर चांदनी चौक से सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर चौमुखी पुल, मोती पूज्य मंदिर चौराहा, कसारा बाजार, आजाद चौक, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड चौराहा, गोशाला रोड, तोपखाना, गणेश देवरी, धनजी भाई का नोहरा से होकर श्री बाल हनुमान मंदिर पर समापन होगा।