स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को समर्पित सरस्वती वंदना लोकार्पित

805

 

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

देशभर के लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने वाली पाशर्व गायिका लता मंगेशकर के निधन से देश में शोक व्याप्त होकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।

शहर के गायक कलाकारों ने सरस्वती की उपासक स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को अलग अंदाज़ में श्रद्धांजलि अर्पित की है।कलाकारों ने सरस्वती वंदना ‘ शारदे मां शारदे,आज स्वर दे शारदे।’ स्वरबद्ध कर उसे रिकॉर्ड कर रिलीज भी किया।

यह इन सभी कलाकारों की लता जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

गरिमा स्टूडियो पर आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना को विधिवत रिलीज किया गया । संगीतकार अशफाक जावेदी के संगीत निर्देशन में गीतकार आशीष दशोत्तर द्वारा लिखित सरस्वती वंदना को स्वर गायक नयन सूभेदार एवं रानी शर्मा ने दिया है। गरिमा रिकॉर्डिंग स्टूडियो के भावेश चौहान ने बताया कि लता जी को श्रद्धांजलि देने और बसंत पंचमी के अगले दिन उनके अवसान को नमन करते हुए हम सभी ने यह प्रयास किया है । इस सरस्वती वंदना को यूट्यूब पर रिलीज किया गया जो इस लिंक https://youtu.be/8xkYripDa6M पर उपलब्ध है। राग भैरवी में निबद्ध इस वंदना में मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं में होती रिक्तता से मनुष्य को बचाने और सांस्कृतिक मूल्यों को मज़बूत बनाने का आव्हान किया गया है।