Sarfaraz Memon Case : पुलिस ने सरफराज को छोड़ तो दिया, पर नजर से दूर नहीं! 

हर गतिविधि पर नजर, विदेश जाने की जांच, रुकने के पैसे कहां से आए! 

389

Sarfaraz Memon Case : पुलिस ने सरफराज को छोड़ तो दिया, पर नजर से दूर नहीं! 

Indore : एक मेल के बाद सक्रिय हुई NAI के बाद इंदौर से पकड़ाए सरफराज मेमन को पूछताछ के बाद मुंबई एटीएस, NAI, इंटेलिजेंस और इंदौर पुलिस ने भले छोड़ दिया हो, पर वो अभी संदेह से मुक्त नहीं हुआ है। पुलिस अभी भी उन सवालों के जवाब खोजने में लगी है, जिन्हें लेकर संदेह का घेरा बना हुआ है। सरफराज के विदेश जाने के मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश में है कि उसके विदेश जाने, वहां रुकने के पैसे कहां से आए!

सरफराज मेमन को पुलिस ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ भले दिया, पर जांच बंद नहीं की। सरफराज के विदेश जाने के खर्चे और वहां रुकने वाली जगहों को लेकर जांच जारी है। पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ सरफराज को छोड़ा है। पूछताछ में पुलिस ने उसके और परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

विदेश यात्राओं को लेकर संदेह  

सरफराज मेमन पर जिला विशेष शाखा नजर रख रही है। उससे विदेश जाने के खर्च का इंतजाम कैसे हुआ इसकी डिटेल भी मांगी है। पुलिस को पता चला कि सरफराज बांग्लादेश भी गया था। उसका मोबाइल अभी इंटेलिजेंस के कब्जे में है। उसके बैंक डिटेल और परिवार के लोगों की जानकारी ली गई है। इंदौर के बंबई बाजार में रहने वाले एक बड़े व्यापारी से भी सरफराज के परिवार के तार जुड़ने की जानकारी पुलिस को मिली। विदेश में रहने के दौरान वह कहां रूका, किससे मिलता रहा, इस बारे में भी पूछताछ की गई।

अभी तक कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं 

सरफराज मेमन का अभी तक कोई पुलिस रिकॉर्ड भी नहीं है। चंदन नगर थाने में उसके खिलाफ एक भी अपराध दर्ज नहीं है। इसके पहले पुलिस की नजर में वह कभी नहीं आया। सरफराज पुलिस से छूटने के बाद सीधे अपने माता-पिता के पास पहुंचा। यहां से वह मामा के साथ ही घर से चला गया। वह बुधवार को अपनी दुकान पर भी नहीं पहुंचा। हमीद के साथ ही वह बुधवार दोपहर में नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचा। यहां उसने लोगों से भी बातचीत की।

परिवार ने आरोपों को गलत बताया 

उसके मामा हमीद ने पुलिस पूछताछ में पूरा सहयोग करने की भी बात कही है। उन्होंने सरफराज पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। पिता अहमद ने कहा सरफराज का PFI और SIMI जैसे संगठनों से कोई नाता नहीं है। सरफराज के छूटने के बाद उसके कुवैत में रहने वाले भाई वसीम और भोपाल के जावेद ने भी परिवार से जानकारी ली।