प्रभार वापस दिलाने की मांग को लेकर सरपंच संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, विकास कार्य हो रहे प्रभावित, हमें दिया जाए प्रभार वापस

686

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद सभी सरपंचों के प्रभाव ले लिए गए थे लेकिन चुनाव निरस्त होने के बाद अब सरपंचों को उनके प्रभार वापस नहीं दिए गए हैं।

पूर्व में उनको प्रभार देने के आदेश जारी किए थे लेकिन उस आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है। अब पंचायतों में विकास कार्य करवाने को लेकर सरपंच संघ अपने प्रभार वापस देने की मांग कर रहा है।

आज राजपुर विकासखंड के सरपंच संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपकर सरपंचों को पुनः प्रभार वापस दिलाए जाने की मांग की है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, प्रकाश चौहान (सरपंच संघ)-

 

सरपंच प्रकाश चौहान ने कहा कि सरपंचों के पास प्रभार नहीं होने से गांव के कई विकास कार्यों में रुकावट आ रही है।

वहीं कहीं ना कहीं कोरोना प्रभावी हो रहा है ऐसे में लोगों के कहीं ना कहीं कार्य भी रुक रहे हैं।

हमने राज्यसभा सांसद को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से प्रभार वापस दी लाए जाने की मांग की है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ सुमेरसिंह सोलंकी (राज्यसभा सांसद)-

 

राज्यसभा सांसद का कहना है कि सरपंच संघ के द्वारा ज्ञापन दिया गया है। इसे मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री को प्रेषित कर सरपंचों को वापस उनके अधिकार और प्रभार दिलाए जाने की मांग की जाएगी। सरपंचों के पास प्रभार और अधिकार नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में कई विकास कार्य रुके हुए हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।