Sarv Shiksha Abhiyan: BJP के पूर्व MLA ने 9 करोड रूपये के घोटाले के गंभीर आरोप लगाये,SDM को जाॅच के आदेश

841

Sarv Shiksha Abhiyan: BJP के पूर्व MLA ने 9 करोड रूपये के घोटाले के गंभीर आरोप लगाये,SDM को जाॅच के आदेश

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की खास खबर

खरगोन: खरगोन के पूर्व भाजपा विधायक बाबूलाल महाजन ने सर्व शिक्षा अभियान में 9 करोड रूपये के घोटाले के गंभीर आरोप लगाये है। पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने अपनी ही सरकार के नौकरशाहों के भ्रष्टाचार की पोल खोल से हडकंप मच गया है। फर्जी बिल लगाकर डीपीसी, बीआरसी और जनशिक्षक बच्चों की खेल सामग्री, रंगाई-पुताई, स्टेशनरी और फर्नीचर की
कांटीजेंसी राशि खा जाने का आरोप है।
बाबूलाल महाजन ने मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री और खरगोन कलेक्टर को शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत के बाद जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने खरगोन एसडीएम को जाॅच के आदेश दे दिये है।

सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी और जिले के 9 विकासखंडो में पदस्थ बीआरसी पर भ्रष्टाचार करने के पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन ने स्थानीय गायत्री मंदिर में पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाये है। मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री और कलेक्टर को लिखे पत्र में पूर्व विधायक महाजन ने खुले रूप से कहा जनशिक्षकों, बीआरसीओ और डीपीसी द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिले के स्कूलों में शासन द्वारा प्रतिवर्ष खेल सामग्री विद्यालय की मरम्मत, रंगाई-पुताई, स्टेशनरी, फर्नीचर के करोड़ों रुपए के एजेंसी राशि दी जाती है। प्रति स्कूल ये राशि दर्ज विद्यार्थियों के हिसाब से दी जाती है लेकिन खरगोन जिले के समस्त विकास खंडों की 2465 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों ने बीआरसी होने फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण कर लिया है। मुश्किल से जिले में 20% स्कूलों में राशि का भुगतान हुआ है। करीब 9 करोड रुपए का बंदरबांट हुई है। जिले की सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 2000 से लेकर ₹5000 तक के अग्निशामक यंत्र के बिल लगाए गए लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि किसी भी स्कूल में अग्निशामक यंत्र आज तक नहीं पहुंचा।

इधर जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा ने मीडिया को बताया की पूर्व विधायक की शिकायत मिली है। एसडीएम खरगोन को जाॅच दी गई है। जाॅच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करेगे।