सर्वब्राहम्ण महासभा आयोजित करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह

637

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

सर्वब्राहम्ण महासभा रतलाम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह इस वर्ष 28 अगस्त को होगा।समारोह हेतु महासभा की बैठक स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम जवाहर नगर में हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर पंडित अरूण पुरोहित ने की।बैठक के आरंभ में सचिव पंडित नरेन्द्र जोशी ने आयोजन की विस्तृत रूपरेखा रखी।उपाध्यक्ष पंडित अमर सारस्वत ने कहा कि सर्वब्राहम्ण महासभा विगत 21 वर्षों से इस समारोह को आयोजित कर रही हैं।यह समारोह ब्राह्मण समाज की पहचान बन चुका है।इससे ब्राहम्ण प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है।

कोषाध्यक्ष पंडित सूर्यनारायण उपाध्याय (छोटू भाई) ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी एम.पी.बोर्ड एवं केन्द्रीय बोर्ड से कक्षा 10 और 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सर्वब्राहम्ण महासभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

समाज की मेधावी ब्राहम्ण प्रतिभाएं कटारिया बिल्डिंग स्थित डॉक्टर अरूण पुरोहित के क्लीनिक से निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर 20 अगस्त तक निर्धारित स्थानों पर जमा कर सकेंगे।बैठक के अन्त में महासभा के सक्रिय सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हर्ष दशोत्तर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह थे उपस्थित
बैठक में पंंडित अजय कुमार जोशी,पंडित रवीन्द्र उपाध्याय,श्रीमती उषा दुबे,श्रीमती राधा जोशी,श्रीमती प्रथमा कौशिक,श्रीमती सविता तिवारी,सुनीता पाठक,कमलेश जोशी,पंडित सुभाष शर्मा,पंडित हर्ष शर्मा,पंडित विजय शर्मा,पंडित शरद शुक्ला,पंडित भवानीशंकर गौड़ पंडित जगदीश प्रसाद उपाध्याय,पंडित नरेन्द्र त्रिवेदी,पंडित एसके.गौतम, पंडित वीरेन्द्र कुलकर्णी आदि सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

संचालन तथा आभार
सभा का संचालन डॉ.मुनीन्द्र दुबे ने किया तथा आभार पंडित सूर्यनारायण उपाध्याय ने माना।