
SAS to IAS DPC: राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों को होगा IAS अवार्ड, UPSC को भेजा प्रस्ताव,GAD कर रहा DPC की तैयारी
भोपाल: SAS to IAS DPC: मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों को इस साल IAS अवार्ड होगा। प्रदेश के सामान्य प्रशासन कार्मिक विभाग द्वारा इसके लिए DPC की तैयारी
की जा रही है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसर अगले माह IAS बन जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2023 में रिक्त हुए आठ और वर्ष 2024 में रिक्त हुए आठ पदों पद पदोन्नति करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग को डीपीसी कराने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। अगले माह संघ लोक सेवा आयोग इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के लिए तारीख तय कर सकता है। इसके बाद डीपीसी दिल्ली या राजधानी भोपाल में ही हो सकती है।
राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए जीएडी ने वर्ष 2023 के आठ पदों के लिए नवंबर में प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा था और वर्ष 2024 के रिक्त आठ पदों के लिए जुलाई माह में यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा है। पहले आठ पदों के लिए तीन गुना याने चौबीस अफसरों के नामों पर विचार होगा। इसमें से आठ के चयन के बाद फिर शेष अफसरों को शामिल करते हुए चौबीस नामों पर विचार किया जाएगा और फिर आठ अफसरों को आईएएस बनाया जाएगा।
प्रमोशन के लिए जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाना है उनमें पुराने बैच के अफसरों में 98 बैच के नारायण प्रसाद नामदेव, 99 बैच के जयेन्द्र कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, 2000 बैच के डॉ कैलाश बुंदेला, 2002 बैच के कमल चंद्र नागर के अलावा 2006 बैच के अफसरों में नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेन्द्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन, आशीष कुमार पाठक, मिनिषा पांडे, ईला तिवारी, सपना एम लोवंशी, नीता राठौर सहित चौबीस नामों पर विचार किया जाएगा।
*पिछले साल भेजा था आठ नामों का प्रस्ताव नहीं मिली थी अनुमति*
सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की पदोन्नति के लिए वर्ष 2023 के आठ पदों पर IAS बनाए जाने के लिए नवंबर में प्रस्ताव भेजा था लेकिन उस समय DPC के लिए समय नहीं मिल पाया था। इसलिए संभावना है कि अब इस माह जो वर्ष 2024 के रिक्त आठ पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है तो यूपीएससी दोनो वर्षो के सोलह पदों पर एक के बाद एक बैठक एक ही दिन में कराने के लिए तारीख तय करेगा। अगले माह डीपीसी होगी इसके बाद सितंबर में IAS के लिए नोटिफिकेशन हो जाएगा और मध्यप्रदेश को 16 नए IAS अधिकारी मिल जाएंगे।





