
SAS Transfer Orders: राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के तबादले, इला तिवारी बनी CEO भोपाल
भोपाल: राज्य शासन ने आज राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
इनमें से 10 अधिकारियों को जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. इला तिवारी उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को अब भोपाल जिला पंचायत का CEO बनाया गया है।
*यहां देखिए राज्य शासन द्वारा जारी आदेश*






