SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों सहित 4 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

528
DS-US Transfer

SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों सहित 4 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

 

रायपुर छत्तीसगढ़ शासन ने आज राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों सहित 4 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

 

राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अंकिता गर्ग, उप सचिव, जो अब तक बिना विभाग के जीएडी पूल में थीं, को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और आईटी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजीव अहिरे को जल संसाधन विभाग में पदस्थ किया गया है।

रविंद्र मेढ़ेकर को जल संसाधन विभाग से हटाकर कौशल विकास विभाग सौंपा गया है।

IMG 20250515 WA0206

SAS अधिकारी दीपशिखा भगत, अवर सचिव, जो अब तक जीएडी (पूल) में थीं, को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।