Satish Kaushik Passed Away : एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक का दिल के दौरे से निधन!

अनुपम खेर ने ट्वीट करके दुख जताया!

1086

Satish Kaushik Passed Away : एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक का दिल के दौरे से निधन!

Mumbai : फिल्मों के चरित्र अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। 66 साल के थे। बताते हैं कि उन्हें हार्ट अटैक आया। सबसे पहले ये जानकारी अनुपम खेर ने सुबह ट्वीट कर दी। अनुपम ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा ‘सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।’ खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘जानता हूं, मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!’

WhatsApp Image 2023 03 09 at 8.24.19 AM

सतीश कौशिक 7 मार्च को शबाना आजमी और जावेद अख्तर की होली पार्टी में भी शामिल हुए थे। उन्होंने जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में आयोजित की गई होली पार्टी में होली खेली थी। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट करके लिखा था ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई होली पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया।

सतीश कौशक ने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा, इससे पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था। वे अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे। सतीश को पहचान 1987 में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से मिली थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना-मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। सतीश को 1990 में ‘राम लखन’ के लिए और 1997 में ‘साजन चले ससुराल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था।