Satpuda Bhawan Fire: CM द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी दोपहर 1 बजे से शुरू करेगी जांच- ACS डॉ राजेश राजौरा

884
Satpuda Bhawan Fire

Satpuda Bhawan Fire: CM द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी दोपहर 1 बजे से शुरू करेगी जांच- ACS डॉ राजेश राजौरा

भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सतपुड़ा भवन में लगी विकराल आग के कारणों की जांच के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी आज दोपहर 1:00 बजे से अपनी जांच शुरू करेगी। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने दी।
उन्होंने बताया कि जाँच समिति Satpuda भवन में स्थित वन विभाग के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में स्थापित होकर आज दोपहर 1 बजे से जाँच का कार्य प्रारम्भ करेगी।

राजौरा ने आज सुबह दिल्ली से भोपाल AirPort पहुँचते ही Satpuda भवन आकर आग पर क़ाबू पाने की स्थिति का प्रारम्भिक जायज़ा लिया। सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है पर छठी मंज़िल पर अभी भी धुआँ निकल रहा है जिस पर पूर्णतः क़ाबू करने में firefighters को 2 घंटे का समय लगना सम्भावित है। उसके बाद शासन द्वारा गठित जाँच समिति Satpuda भवन में स्थित वन विभाग के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में स्थापित होकर आज दोपहर 1 बजे से जाँच का कार्य प्रारम्भ करेगी।