Satpuda Bhawan Fire: CM शिवराज अभी 10 बजे करेंगे समीक्षा बैठक

607
Satpuda Bhawan Fire

Satpuda Bhawan Fire: CM शिवराज अभी 10 बजे करेंगे समीक्षा बैठक

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः 10 बजे सतपुड़ा बिल्डिंग में आगजनी की घटना को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई है।

इस बैठक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैंस, ACS राजेश राजौरा और मो. सुलेमान, PS नीरज मंडलोई सहित अन्य सबंधित अधिकारी शामिल होंगे।

*बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में आयोजित होगी*