Satpura tiger reserve M P : शिकार के पांच दिन बाद मिला सिर कटे बाघ का क्षत विक्षत शव, तांत्रिक क्रिया के लिए वध का शक     

  पांच माह में संदिग्ध रूप से शिकार हुआ दूसरा बाघ, जारी नहीं किया शव का फोटो

Satpura tiger reserve M P : शिकार के पांच दिन बाद मिला सिर कटे बाघ का क्षत विक्षत शव, तांत्रिक क्रिया के लिए वध का शक

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मप्र में बाघों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। एक बार फिर एक बाघ के शिकार का मामला सामने आया है। शिकारियों का दुःसाहस इतना कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में घुसकर बाघ का शिकार कर उसे मार दिया। बाघ का सिर भी काट दिया। एसटीआर के चूरना रेंज के डबरा देव बीट में 26 जून को बाघ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। लेकिन बाघ की गर्दन मौके पर नहीं मिली। बाघ की मौत कैसे हुई ? इस वजह को बताने से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अफसर बचते रहे।

WhatsApp Image 2023 06 29 at 18.24.52

       तीसरे दिन बुधवार रात को एसटीआर के उपसंचालक संदीप फेलोज से मोबाइल कॉल पर संपर्क हो पाया। उप संचालक फेलोज ने बाघ के शिकार होने की पुष्टि की। बाघ का सिर काटा गया है। टाइगर स्ट्राईक फोर्स विवेचना कर रही है। एसटीएफ और एसटीआर की टीम ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। तंत्र-मंत्र क्रिया के लिए टाइगर के शिकार कर गर्दन काटने की आशंका है। टाइगर के शिकार की पुष्टि होने के बाद अब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सुरक्षा को लेकर एक बड़े सवाल उठ रहे। आखिर कैसे एसटीआर की सुरक्षा में चूक हुई? कैसे शिकारी एसटीआर के कोर एरिए में घुसकर बाघ का शिकार कर भाग गए? क्या एसटीआर की गश्त टीम रोजाना गश्त नहीं कर रही थी, जो पांचवे दिन बाघ का शव मिल पाया।

WhatsApp Image 2023 06 29 at 18.24.52 1

     26 जून सोमवार को चूरना रेंज के डबरादेव बीट में गश्त टीम को बाघ का शव मिला था। सूचना मिलते ही एसटीआर के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया जो कि लगभग 5-7 दिन पुराना था। डॉग स्क्वाड की मदद से क्षेत्र की तलाशी की गई, आसपास खोज करने पर मृत्यु संबंधी साक्ष्य नहीं पाए गए। क्षेत्र संचालक, उप संचालक तथा एनटीसीए के प्रतिनिधि की उपस्थिति में वन्यप्राणी चिकित्सक दल द्वारा बाघ का पोस्टमार्टम एनटीसीए के प्रोटोकोल अनुसार किया गया। स्थानीय अमले के बताए अनुसार बाघ काफी समय से इसी क्षेत्र में अपना इलाका बनाकर रह रहा था। परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम के दौरान बाघ के अवयवों को एकत्रित कर लिया गया, जिसके बाद बाघ के शव को सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एनटीसीए के प्रोटोको अनुसार जला दिया गया।

WhatsApp Image 2023 06 29 at 18.25.29

   एसटीआर के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति, उपसंचालक संदीप फेलोज ने बताया कि मामला बाघ के शिकार का है। बाघ का सिर कटा है। एसटीएफ ने मौका स्थल का निरीक्षण कर विवेचना शुरू कर दी है।एसटीआर से ही सटे भातना समेत कुछ गांवों में तलाश जारी है। कुछ संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई करेंगे।

WhatsApp Image 2023 06 29 at 18.24.50 1

   ज्ञात रहे कि एसटीआर में ही कुछ माह पूर्व भी एक बाघ का शिकार हुआ था। 5 माह पहले ही इन शिकारियों को एसटीआर और एसटीएफ ने बैतूल और छिंदवाड़ा से पकड़ा था। उनसे बाघ की खाल भी बरामद हुई। शिकारियों में एक टीचर भी था। तब तांत्रिक क्रिया के लिए  बाघ की खाल खरीदने की बात भी प्रकाश में आई थी।

WhatsApp Image 2023 06 29 at 18.24.49

 दिलचस्प बात यह है कि एसटीआर के चूरना रेंज में जहां एक बाघ का शव मिला,उसी रेंज में एसटीआर के अफसर बायसन यानि भारतीय गौर का रेस्क्यू कर शिफ्टिंग में लगे है। ज्ञात रहे कि संजय गांधी अभयारण्य सीधी बायसन का पुनर्विस्थापन किया जाना है। जिसके लिए एसटीआर से 15 भारतीय गौर भेजे गए है। वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के चिकित्सक, भोपाल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शुभरंजन सिंह अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक, डॉ. पराग निगम, एसटीआर क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति, उपसंचालक संदीप फेलोज, एसडीओ, रेंजर समेत सभी अधिकारी व तमाम वन अमला इसी कार्य में युद्ध स्तर पर सक्रिय है।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826