Saturn’s movement will change again after 10 days!: 10 दिन बाद शनि की चाल में फिर से होगा बदलाव!

562

शनि अभी हाल में यानि 17 जनवरी को राशि परिवर्तन किये थे. वे 17 जनवरी रात 8 बजकर 2 मिनट पर मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में प्रवेश किये थे.उसके बाद 11 दिन बाद यानी 30 जनवरी को अब अस्त हो जायेंगे.

15 दिनों के अन्दर शनि का दो बार बदलाव इन राशियों के लिए बेहद अच्छा साबित रहेगा. इन्हें आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही इंनके हर काम पूरे होंगे.

वृष राशि: इस दौरान करियर में तरक्की मिलेगी. आय में बढ़ोतरी होगी. हर समस्या दूर होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जिस सफलता का लंबे समय इन्तजार है. वह प्राप्त होगी.

download 1 4

मेष राशि: कुंभ में शनि का गोचर और शनि का अस्त होना मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. नौकरी में प्रमोशन होने के योग हैं. इससे इनकी आय में वृद्धि होगी. स्टूडेंट्स को शुभ समाचार मिलेगा. घर या गाड़ी खरीदने का योग बना हुआ है.

कन्या राशि: इन्हें बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. जिससे सेहत अच्छी रहेगी. साहस और पराक्रम बढ़ेगा. हर काम अब तेजी से सपन्न होगा. किसी बड़े मामले के निपटने से राहत मिलेगी.

मकर राशि: शनि का कुंभ में प्रवेश और अस्त होना, दोनों इन लोगों के लिए शुभ फलदायक होगी. इनकी इनकम बढ़ेगी. नौकरी में तरक्की हो सकती है. व्यापार में भी लाभ होगा.