Save Electricity : सरकारी कार्यालयों में बिजली बचाने के आदेश जारी

दफ्तरों के अलावा शासकीय आवासों में भी बिजली बचाने के निर्देश

950

Bhopal : सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी शासकीय कार्यालयों में 10% बिजली बचाने संबंधी आदेश जारी किया गया है। इसके तहत कार्यालयों को कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। आदेश में 10% बचत न्यूनतम अपेक्षा की गई है। यह भी कहा गया कि जहाँ तक कोशिश हो, इसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए। कार्यालयों के अलावा अधिकारी और कर्मचारी अपने शासकीय आवासों में भी बिजली की बचत करने की कोशिश करें।

बिजली बचाने के जारी किए गए सुझाव
– कार्यालय में जरुरत न होने पर उपकरण को मुख्य स्विच से ऑफ करें।
– कार्यालय से जाते समय सभी उपकरणों को बंद किया जाए।
– सामान्य बल्ब की जगह गुणवत्ता वाले एलईडी बल्बों का उपयोग किया जाए। ये बल्ब सामान्य बल्ब की अपेक्षा बिजली की ज्यादा बचत करते हैं।
– दिन के समय कार्यालयों में न्यूनतम आवश्यकता में ही बल्ब का उपयोग किया जाए।
– कंप्यूटर में स्क्रीन सेवर का उपयोग न करते हुए ब्लैंक पर सेटिंग करें। इससे बिजली की बचत होगी।
– एयर कंडीशनर को सामान्य तापमान पर उपयोग करें और जरुरत न हो, तो इसका उपयोग न किया जाए।
– कम्प्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर या कॉपियर को स्लीप मोड़ में सेट करें, इससे भी बिजली की बचत होगी।
– पंखे का उपयोग करते समय उसके लिए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का उपयोग करें।
– जहाँ तक संभव हो, टास्क लाइट का उपयोग करें! पूरे कमरे की बिजली अनावश्यक रूप से न जलाएं।