Save Sammed Shikharji Shrine : सम्मेद शिखरजी बचाओ के समर्थन में सौंपा दिया! 

मांस-मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाए!

604

Save Sammed Shikharji Shrine : सम्मेद शिखरजी बचाओ के समर्थन में सौंपा दिया! 

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

Manawar : सकल जैन समाज ने सम्मेद शिखरजी तीर्थ स्थान बचाओ आंदोलन के समर्थन में नगर में जुलूस निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सम्मेद शिखरजी तीर्थ स्थान को धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए। पारसनाथ, पर्वतराज और मधुबन को मांस-मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाए।

बिना जैन समाज की सहमति से कोई भी निर्णय नहीं लिए जाए। क्योंकि यहां 20 जैन तीर्थंकरो और अनंत संतों की मोक्ष स्थली होने के कारण सम्मेद शिखरजी सकल जैन समाज के लिए पूजनीय तथा वंदनीय है। ज्ञापन का वाचन डाॅ. निलेश रावका ने किया।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में दिगंबर जैन समाज के राकेश गोधा, आयुष जैन, विपुल गंगवाल, अभय सोगानी,मुन्ना जैन संदीप बड़जात्या, शुभम अजमेरा, श्वेतांबर जैन समाज के समीरमल काकरेचा, प्रवीण ओरा, आकेश नौलखा, शेखर खटोड़, प्रवीण खटोड़ आदि उपस्थित थे।