
Saved from Human Trafficking : विदिशा रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का बड़ा खुलासा, 20 नाबालिगों को RPF ने बचाया!
Vidisha : यहां रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। आरपीएफ और विदिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संयुक्त कार्रवाई में 20 नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी से बचाया गया। ये सभी बच्चे बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं और उन्हें मुंबई होते हुए सूरत ले जाया जा रहा था, जहां इनसे साड़ी फैक्ट्रियों में मजदूरी करवाई जानी थी।
सोशल वेलफेयर की दीपा शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने रातभर स्टेशन पर निगरानी की। सुबह करीब 5 बजे ट्रेन पहुंचते ही कार्रवाई की गई। महज 2 मिनट के स्टॉपेज पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गई और 34 लोगों को उतारा गया, जिनमें से 20 नाबालिग पाए गए। छह तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जबकि, कुछ फरार हो गए। कुछ बच्चे ट्रेन से आगे निकल चुके हैं, जिन्हें उज्जैन स्टेशन पर उतारा गया।
बचाए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल संप्रेषण गृह में रखा जाएगा। जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और उनकी टीम फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। इस कार्रवाई से स्टेशन पर हड़कंप मच गया और मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।





