Sawariya Seth Mandir : सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार से निकली साढ़े 18 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी राशि ,चढ़ावे में आए सोने-चांदी!
सचिन सोनी की रिपोर्ट
Chittorgarh : उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ जी का मंदिर हैं, जहां हर महीने भंडारा खोला जाता हैं, जिसमें करोड़ों रुपए की चढ़ावे की राशि निकलती हैं, इस बार डेढ़ महीने में सांवरिया सेठ का भंडारा खोला गया था। भंडारे से साढ़े 18 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी राशि निकली हैं।
बता दें कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के मंदिर के खजाने से भारी मात्रा में नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण निकले हैं।
सांवलिया सेठ के मंदिर के भंडार से इतनी राशि निकली है कि 4 राउंड में गिनती की गई, इस बार भंडारे से 18.55 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकली है। इसके अलावा सोना-चांदी के आभूषण भी निकले हैं।
सांवलिया सेठ मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर के मुताबिक 24 मार्च को खोले गए भगवान के भंडार से निकली दान राशि की गिनती 4 राउंड में गुरुवार (28 मार्च) को पूरी हुई। मंदिर के भंडार से 560 ग्राम सोना, 17 किलो 413 ग्राम चांदी निकली है। वहीं मंदिर के ऑफिस और भेंटकक्ष में नकद और ऑनलाइन 4 करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपए मिले हैं।
खजाने की गिनती के दौरान जिला प्रशासन के नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी और कैशियर नंदकिशोर टेलर सहित कई बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।