उज्जैन में SBI में डकैती का खुलासा,बैंककर्मी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड!

636

उज्जैन में SBI में डकैती का खुलासा,बैंककर्मी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड!

उज्जैन के महानंदा नगर की स्टेट बैंक ब्रांच में 5 करोड़ सोना और 8 लाख रुपए नकद की चोरी एक दिन पहले हुई थी जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बैंक में 6 महीने पहले आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जय उर्फ जीशान चोरी का सरगना निकला। इसने धर्म परिवर्तन किया और जय से जीशान बन गया। बैंक प्रबंधन की लापरवाही रही जिसने लॉकर की चाबी इसके हवाले कर दी।

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एसबीआई बैंक की ब्रांच से कैश और जेवर की चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद किया गया है. उज्जैन में बैंक डकैती का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है. मामला एसबीआई महानंदा नगर ब्रांच का है, जहां से करीब 5 करोड़ के गहने और 8 लाख कैश चोरी हुए थे. हैरानी की बात ये रही कि इस वारदात के पीछे बैंक का ही आउटसोर्स कर्मचारी निकला.

आरोपी जय भावसार ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर देख कर अपना धर्मांतरण किया था और वह जय भावसार से जीशान बन गया था. अब पुलिस इसके पीछे की भी जानकारी जुटाना में लगी है कि धर्मांतरण के रैकेट में कौन लोग शामिल है.
जानें क्या है पूरा मामला
सोमवार रात हुई इस बड़ी चोरी का खुलासा मंगलवार को तब हुआ, जब सफाई करने पहुंचे कर्मचारी ने बैंक के लॉकर खुले देखे. जांच में सामने आया कि करीब साढ़े 4 किलो सोना और 8 लाख रुपये कैश गायब हैं. मामला दर्ज होते ही एडीजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और विशेष टीम बनाई गई.