SBI WhatsApp Service: एसबीआई ने सीनियर सिटीजन को दी बड़ी राहतSBI
Banking Service: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर सिटीजन के लिए एक खास सुविधा दी है.पेंशन स्लिप पाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. व्हाट्सएप पर सिर्फ एक मैसेज करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि आराम से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका 9022690226 पर Hi लिखकर मैसेज सेंड करना होगा.
एसबीआई बैंक के व्हाट्सएप सुविधा के तहत ‘Hi’ मैसेज करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप होगा. इसके बाद आपको पेंशन स्लिप पर क्लिक करें और वह मंथ सेलेक्ट करें, जिस महीने का आप पेंशन स्लिप पाना चाहते हैं. अब आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना होगा, जिसके बाद आपको पेंशन स्लिप प्रोवाइड करा दी जाएगी.
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस
बैंक ने अपने ग्राहकों को अधिक राहत देने के लिए व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सर्विस की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत एसबीआई कस्टमर बैलेंस की जानकारी से लेकर मिनी स्टेटमेंट की जानकारी कर सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड करना होगा. इसके लिए एसबीआई के अकाउंट होल्डरों को 7208933148 नंबर पर ‘WAREG’ टेक्स्ट के साथ स्पेस देकर अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और एसएमएस भेजना होगा. हालांकि मैसेज आपको अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से एसएमएस भेजना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद कैसे उठाएं सुविधाओं का लाभ
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आपको व्हाट्सऐप नंबर पर एसबीआई के नंबर 90226 90226 से मैसेज आएगा. अब आप इस नंबर पर ‘Hi’ मैसेज भेज सकते हैं या फिर आपको एसबीआई की ओर से मिले मैसेज का जवाब दे सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई के सुविधाओं का लाभ उठाने दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं.
News Reels
बैंक जाकर भी ले सकते हैं पेंशन स्लिप
भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एसबीआई से पेंशन स्लिप ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बैंक में आपका खाता हो और आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और हर महीने पेंशन की रकम आ रही हो.