Scam in Paddy Procurement : धान उपार्जन में ₹5.21 करोड़ के 2268 टन धान घोटाला, 5 सोसायटी के 22 के खिलाफ मामले दर्ज!

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर इन सोसायटियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई!

242

Scam in Paddy Procurement : धान उपार्जन में ₹5.21 करोड़ के 2268 टन धान घोटाला, 5 सोसायटी के 22 के खिलाफ मामले दर्ज!

Jabalpur : धान उपार्जन में लगभग 2268 मीट्रिक टन धान का घोटाला करने के आरोप में 5 सोसायटी के 22 लोगों के विरूद्ध पाँच एफआईआर दर्ज कराई गई। इस धान का मूल्य 5.21 करोड़ रुपए आंका गया। खाद्य अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर संबंधित थाना पनागर, मझौली और कंटगी पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर प्रशासन की प्राथमिक जांच में 2268 मीट्रिक टन की गड़बड़ी मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर 5 सोसायटियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। सोसायटी संचालकों ने धान खरीदी केंद्र के प्रभारी और कर्मियों के साथ मिलकर धान खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी करते हुए 5 करोड़ 21 लाख 83 हजार 409 रुपए कीमत धान की हेराफेरी की। प्रशासन की जांच में कुल 22688.43 क्विंटल धान का स्टॉक कम निकला है।

Screenshot 20250301 090424 205

जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति पनागर-नर्मदा एग्रो वेयर हाउस कालाडूमर में 7194.79 क्विंटल जिसकी कीमत 1,65,48,037 की गड़बड़ी में समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी रविशंकर पटेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर विनय पटेल, सर्वेयर महेंद्र पटेल, मुकद्दम राहुल पटेल को आरोपी बनाया गया है।

इसी तरह सेवा सहकारी समिति खाण्ड- मां रेवा वेयर हाउस मझौली में 6068.59 क्विंटल जिसकी कीमत 1,39,757 है। इसमें संचालक नीलेश पटेल, प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी दिनेश रावत, ऑपरेटर श्रीराम राय, ग्राउंड सर्वेयर मनीष सिंह को आरोपी बनाया गया है।

IMG 20250301 WA0007

तीसरी एफआईआर में सेवा सहकारी समिति खाण्ड-दो जय भवानी वेयर हाउस नंदग्राम मझौली में 1134.20 क्विंटल जिसकी कीमत 26,08, 660 है। इसमें प्रबंधक विजय राय, केंद्र प्रभारी राजकुमार राजपूत, ऑपरेटर सत्यपाल राजपूत उर्फ उमाकांत राजपूत, सहयोगी अशोक अग्रवाल, सर्वेयर अमित राय को आरोपी बनाया गया।

सेवा सहकारी समिति कटंगी गुरुजी वेयर हाउस पाटन में 5618.60 क्विंटल जिसकी कीमत 1,29,22,780 है। इसमें समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी सुनील साहू, ऑपरेटर शुभांशु विश्वकर्मा, सर्वेयर प्रशांत कोरी और सेवा सहकारी समिति महाराजपुर शुभी एग्रो वेयर हाउस ग्राम सिमरिया पनागर में 2672.25 मीट्रिक टन जिसकी कीमत 61,46, 175 है। इसमें प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी मोहिनी पाठक, ऑपरेटर विश्वास खरे, ग्राउंड सर्वेयर विकास खरे को आरोपी बनाया गया है।