Scholership Scam: बैतूल में गांव की बेटी योजना में 144 लाख का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, 3 पर FIR, जांच जारी

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी खातों के भुगतान पर लगाई रोक

60

Scholership Scam: बैतूल में गांव की बेटी योजना में 144 लाख का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, 3 पर FIR, जांच जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में “गांव की बेटी योजना” के तहत 144 लाख रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। यह मामला जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज, पीएमश्री जयवंती हक्सर कॉलेज से जुड़ा हुआ है। ग्वालियर की महालेखाकार टीम द्वारा 2019 से 2024 तक के ऑडिट में इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ।

ऑडिट में पाया गया कि योजना के तहत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करीब 144 लाख 65 हजार रुपये का भुगतान किया गया। यह रकम 95 बैंक खातों में 129 बार ट्रांसफर की गई।

कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे की शिकायत पर गंज थाने में तीन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों में कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेश डेहरिया, क्लर्क प्रकाश कुमार बंजारे और रिंकू पाटिल शामिल हैं। पुलिस ने इन पर धारा 420, 467, 468, 409, 471, 120 बी और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

*घोटाले का तरीका* 

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी ने 2900 बार लेनदेन किया। कुछ खातों में 40 बार, तो कुछ में 30 बार रकम ट्रांसफर की गई। दीपेश डेहरिया के दो बैंक खातों में बड़ी धनराशि पाई गई।

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी संदिग्ध खातों के भुगतान पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा विभाग और कोषालय की टीम मामले की गहन जांच कर रही है

एसपी निश्चल एन झारिया का कहना है कि घोटाले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी।”

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि ऑडिट में पाया गया कि योजना के तहत फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भुगतान किया गया। 95 खातों में राशि ट्रांसफर हुई।

जांच अभी जारी है, और अन्य आरोपी भी सामने आ सकते हैं। सभी संदिग्ध बैंक खातों पर रोक लगाई जा चुकी है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।