School Director is Rapist : 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार!
Bhopal : यहां के मिसरोद के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। स्कूल संचालक मिनीराज मोदी को सोमवार देर रात पकड़ा गया। मिसरोद पुलिस ने 30 अप्रैल को दूसरी क्लास में पढ़ने वाली इस छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में हाॅस्टल की महिला वार्डन समेत अज्ञात 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
बच्ची की मां ने बताया था कि बेटी ने बताया था कि रात में एक मोटे और दाढ़ी वाले अंकल उसके साथ गलत काम कर रहे थे। तभी उसे होश आया तो पास में खड़े एक अंकल बोल रहे थे ‘मोदी साहब बच्ची को होश आ गया।’ मां ने जेपी अस्पताल ले जाकर बच्ची का मेडिकल कराया था। इस मेडिकल के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
दूसरे दिन गायनेकोलॉजिस्ट ने मेडिकल परीक्षण किया तो रिपोर्ट में अंतर था। इसके बाद मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में छेड़छाड़ या दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। हाॅस्टल के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की काॅल डिटेल में भी कोई सबूत नहीं मिले थे। इसके बाद बाल कल्याण समिति की टीम ने घर पर ही बच्ची की काउंसलिंग की। इसमें बच्ची ने पूरा घटनाक्रम दोहराया था। इसके बाद सीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट और बच्ची द्वारा मिनीराज मोदी की पहचान के बाद सोमवार देर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा घटनाक्रम
बच्ची ने अपनी मां को बताया था कि उसे खाने में कुछ नशीली चीज मिलाकर खिलाई, जिससे वो बेहोश हो गई। लेकिन जब उसे होश आया तो उसके साथ एक मोटे और दाढ़ी वाले अंकल गलत काम कर रहे थे। साथ ही पास में खड़े एक अंकल बोल रहे थे कि मोदी साहब बच्ची को होश आ गया। बच्ची की आपबीती सुनने के बाद मां ने जेपी अस्पताल में उसका मेडिकल कराया था।